Archived
चोरी की बाइक, मोबाइल नकदी व अवैध असलहा-कारतूस सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार
Arun Mishra
2 Jun 2017 6:04 PM IST
x
गिरफ्तार तीनों अभियुक्त
एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा..?
एटा कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की 1 मोटर साईकिल, मोबाइल, नकदी व अवैध तमंचा कारतूस सहित 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक संजीव कुमार तथा उपनिरीक्षक राजनबाबू श्रीवास्तव थाना कोतवाली नगर मय हमराही पुलिस बल के थानाक्षेत्र के सेन्ट पाॅल स्कूल के पास निधौली रोड पर संदिग्ध वाहनों तथा वाॅछित अभियुक्तों की चैकिंग कर रहे थे, कि तभी एक मोटर साइकिल पर सवार चार व्यक्ति निधौलीकलाॅ की ओर से आते दिखे।
चैकिंग हेतु रुकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर समय करीब 20.45 बजे तीन व्यक्तियों को मय मोटर साइकिल के गिरफ्तार किया गया, तथा एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। जामातलाशी लेने पर गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1600 रुपये, 2 मोबाइल तथा 1 तमंचा 2 कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं। मोटर साइकिल के बारे में पूछे जाने पर अभियुक्तों द्वारा आगरा से चोरी करना बताया गया। सख्ती से पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद मोबाइलों को रात के समय अम्बेडकर नगर में घर में घुसकर चोरी करना बताया गया।
अभियुक्तों के नाम व पताः-
हरीकान्त उर्फ राजा पुत्र महेश चन्द्र जाटव निवासी नगला केवल थाना को0 देहात एटा। गिरफ्तार
देवेन्द्र कुमार यादव पुत्र अजय पाल सिंह निवासी नवीन नगर थाना कोतवाली नगर एटा। गिरफ्तार
मोहन तिवारी पुत्र स्व0 प्रवेश तिवारी निवासी शान्तिनगर थाना कोतवाली नगर एटा। (गिरफ्तार) लाखन नट निवासी नगला केवल थाना कोतवाली देहात एटा। (फरार)
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट - प्रशांत भारद्वाज
Arun Mishra
Next Story