
Archived
VIDEO : बाघ ने युवक को बनाया निवाला, गांव वालों में दहशत
Arun Mishra
10 Aug 2017 8:07 PM IST

x
बाघ ने आज फिर एक ग्रामीण को निवाला बनाया। गनीमत नही ग्रामीण के पुत्रों ने साहस दिखाते हुये बाघ से शव छीन लिया....
पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकले बाघ का आतंक आज भी जारी रहा है। बाघ ने आज फिर एक ग्रामीण को निवाला बनाया। गनीमत नही ग्रामीण के पुत्रों ने साहस दिखाते हुये बाघ से शव छीन लिया। फिलहाल सूचना पर पहुंचे टाइगर रिजर्व के अधिकारी बाघ को तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं, लगातार बाघ के हमलों से हो रही मौतों से ग्रामीण काफी भयभीत नज़र रहा है।
Watch Video -
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव बेरीखेड़ा निवासी कुॅवर सेन अपने दो पुत्रों के साथ खेत पर नराई करने के लिये गया था। कि टाइगर रिजर्व से निकलकर भटक रहे बाघ ने कुॅवरसेन का अपना निवाला बनाया। गनीमत रही जब बाघ कुॅवरसेन को मारने के बाद खींचकर गन्ने के खेत में ले जा रहा था। उसी समय उसके पुत्रों ने देख लिया और आहस दिखाते हुये उन्होंने कुॅवरसेन के शव को बाघ के मुॅह से छीन लिया। सूचना मिलने के बाद पहुंचे टाइगर रिजर्व के अधिकारी बाघ की तलाष में जुटे हुए है।
रिपोर्ट : फैसल मलिक

Arun Mishra
Next Story