Archived

डायल 100 का कारनामा, कारखाने से पीतल का माल भरवा कर ले जा रही है यूपी पुलिस!

Arun Mishra
14 May 2017 1:39 PM IST
डायल 100 का कारनामा, कारखाने से पीतल का माल भरवा कर ले जा रही है यूपी पुलिस!
x
डायल 100 का कारनामा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की डायल 100 टीम की दबंगई का अजीब कारनामा सामने आया है। यहाँ एक महिला निर्यातक के साथ पुलिस की डायल 100 टीम अपनी कार लेकर एक कारखानेदार के यहां जा धमकी और महिला निर्यातक के कहने पर पीतल के कारखाने से पीतल का माल ज़बरदस्ती रिक्शा में रखवा कर महिला निर्यातक की फैक्ट्री में पहुंचा दिया।

पीड़ित कारखानेदार का कहना है की उक्त महिला निर्यातक पर उसका लगभग अस्सी हजार रुपया पिछला बाकी है जो वो दे नहीं रही है। और अब पुलिस के बल पर धमका कर मेरे कारखाने से पीतल का माल भरवा कर ले जा रही है। पुलिस ने पीतल का माल महिला निर्यातक की फैक्ट्री पहुंचा कर बाद में कह दिया की दोनों का समझौता करा दिया गया है।

पीड़ित कारखानेदार का आरोप है कि महिला तीन चार महीने से मेरी पिछली पेमेंट नहीं दे रही है। मैं जब भी इसके आफिस जाता हूँ वो मुझे पेमेंट दिए बिना भगा देती है। इसलिए मै उसे और माल नहीं देना चाहता हूँ लेकिन महिला अपने साथ पुलिस को लाई और मुख्यमंत्री योगी से अपने सम्बन्ध बता कर धमकाते हुए मेरे कारखाने से माल ले गयी। कारखाने से माल ले जाते हुए महिला निर्यातक ने मीडिया को भी धमकाने की कोशिश की।

कारखाने से पीतल का माल लेकर पुलिस महिला निर्यातक के साथ उसकी फैक्ट्री में पहुँच गयी और वहां से निकलने के बाद महिला निर्यातक के साथ कारखाने से माल लेने आये डायल 100 टीम के सब इंस्पेक्टर का कहना है की उन्हें 100 नंबर पर काल आई थी निर्यातक और कारखानेदार का मामला था कारखानेदार माल नहीं दे रहा था। अब दोनों के बीच समझौता करा दिया है।

मीडिया के कैमरों में महिला निर्यातक और डायल 100 पुलिस टीम की ये दबंगई कैद हो गयी।




आप भी देखिये मुरादाबाद में यूपी पुलिस की डायल 100 टीम नंबर 0232 की दबंगई की ये तस्वीरें। किस तरह एक कारखाने से पीतल का माल भरवा कर ले जा रही है यूपी पुलिस। क्या इस तरह यूपी की कानून व्यवस्था दुरुस्त हो पायेगी।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Next Story