Archived

योगी इफेक्ट : राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने मंच से लगाए जय श्री राम के नारे

Arun Mishra
19 April 2017 10:03 AM IST
योगी इफेक्ट : राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने मंच से लगाए जय श्री राम के नारे
x

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इफ्फेक्ट लगातार नजर आ रहा है. जिसका असर कल देखने को मिला. दरअसल, मुरादाबाद के पंचायत भवन में राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने मंच से जय श्री राम के नारे लगाए. एक शाम आरटीआई कार्यकर्ताओं के नाम कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान तीन दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद आये हुए हैं. दिन में शिकायतों का निस्तारण कराने के बाद शाम को पंचायत भवन में आरटीआई कार्यकर्ताओं और जनता के साथ एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

तीन तलाक पर भी दी अपनी राय?

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त ने बारीकी से लोगों को आरटीआई के बारे में बताया. साथ ही साथ ज्वलंत मुद्दे तीन तलाक पर भी अपनी राय बतायी. अपने भाषण में मुख्य अतिथि ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की सीख भी दी. जिस वक्त यह सब हो रहा था उस वक़्त मंच पर मंडलाआयुक्त, जिलाधिकारी और महापौर भी मौजूद थे.

Next Story