Archived

'आजम की भैंसें मिल सकती हैं तो मेरी बकरियां क्यों नहीं' - महिला ने योगी सरकार से लगाई गुहार

Arun Mishra
20 May 2017 3:20 AM GMT
आजम की भैंसें मिल सकती हैं तो मेरी बकरियां क्यों नहीं - महिला ने योगी सरकार से लगाई गुहार
x
सांकेतिक तस्वीर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री आजम खान की भैंसे चोरी होने के बाद प्रशासन के हरकत में आने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोंरी और तब अखिलेश सरकार का मजाक भी उड़ा। लेकिन, अब सरकार बदलने के बाद भैंसों के साथ-साथ बकरियां भी खबरों में आने लगी हैं। ताजा मामला फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद का है। यहां रहने वाली रेखा की पचास हजार रुपये कीमत की आठ बकरियां 19 मार्च से गुम हैं।

गांधी प्रतिमा पर अपनी बकरियों की तलाश में पहुंची रेखा ने कहा कि जब पूर्व की अखिलेश सरकार के मंत्री आजम खान की भैंसें मिल सकती हैं तो उनकी बकरियां क्यों नहीं। रेखा ने प्रदेश की योगी सरकार को सबका साथ सबका विकास का ध्येय याद करवाते हुए जल्द से जल्द बकरियों को तलाशने की गुहार लगाई है।

आपको बता दें, इससे पहले 31 जनवरी 2014 को रामपुर में पसियापुरा स्थित डेयरी फार्म से आजम खान की 7 भैंसें चोरी हो गई थीं। वारदात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और 24 घंटे बाद ही 1 फरवरी की रात पुलिस ने भैंसें बरामद भी कर लीं। लेकिन 2 फरवरी को SP रामपुर ने चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
Next Story