Archived
योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में हुए कई बड़े फैसले, आगरा एयरपोर्ट का नाम बदला
Arun Mishra
18 April 2017 6:36 PM IST
x
लखनऊ : योगी सरकार की आज तीसरी कैबिनेट मीटिंग है। जिसके बाद सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज हुए फैसलों की जानकारी दी। योगी सरकार लगातार नए फैसले ले रही है। जिसमें अब एक नया फैसला और जुड़ गया है। योगी सरकार ने आगरा एयरपोर्ट का नाम बदल दिया है। आगरा एयरपोर्ट का नाम पं. दीन दयाल एयरपोर्ट होगा। एयरफोर्स स्टेशन गोरखपुर के सिविल टर्मिनल का नाम महायोगी गोरखनाथ के नाम पर किया जाएगा।
कैबिनेट मीटिंग में 20 कृषि विज्ञान केंद्र को केंद्र सरकार की मंजूरी दी गई कृषि विज्ञान केंद्र को भूमि भी यूपी सरकार देगी। 'एक थी रानी ऐसी भी' फिल्म को टैक्स फ्री किया गया। फसल बीमा योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली है। कैबिनेट मीटिंग में ई. टेंडरिंग समेत 8 प्रस्तावों को मिली मंजूरी।
कैबिनेट मीटिंग में विकलांग जनकल्याण विभाग का नाम बदलकर दिव्यांग जन विकास सशक्तिकरण नाम किया गया। कैबिनेट मीटिंग में ई. टेंडरिंग समेत 8 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। खराब फसल का समय सीमा में भुगतान होगा। 2 साल में पीएम बीमा योजना लागू होगी।
आपको बता दें आज योगी सरकार को सत्ता में आये आज 30 दिन पूरे हो गए हैं। इससे पहले, कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कई चौराहों के नाम बदले थे।
Arun Mishra
Next Story