Archived

होटल मालिकों को चूना लगाने वाले इस शातिर चोर की कारस्तानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे!

Arun Mishra
7 Jun 2017 12:13 PM IST
होटल मालिकों को चूना लगाने वाले इस शातिर चोर की कारस्तानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे!
x
शातिर चोर और उसके चोरी करने का शातिर अंदाज..?
मुरादाबाद : एक शातिर चोर और उसके चोरी करने का शातिर अंदाज, अंदाज ऐसा की दो जनपदों की पुलिस चोर के शातिर अंदाज को देखकर सदमे में है और शातिर चोर अपना अंदाज दिखाकर कही गुम हो गया है। जी हां, मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में एक शातिर चोर ने चोरी की ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

शहर के एक होटल में मेहमान बनकर ठहरे इस शातिर ने रात के अँधेरे में होटल के कमरो में लगे एलसीडी टीवी गायब कर दिए और चुपचाप होटल से गायब हो गया। पुलिस और होटल मालिक अब इस शातिर को तलाश कर रहे है लेकिन ये इसका पहला गुनाह नही है। होटल मालिको को चूना लगाने वाले इस चोर की कारस्तानी सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे।


सीसीटीवी तस्वीरों में दिख रहा शातिर चोर


सीसीटीवी तस्वीरों में दिख रहा यह मासूम सा दिखने वाला इंसान आम ग्राहकों की तरह होटल का कमरा बुक कराते हुए ही दिखता है लेकिन इस मासूम से दिखने वाले चेहरे के पीछे छिपे शातिर दिमाग को आप शायद इसकी हरकत देखकर ही समझ पाएंगे। जी हां मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित होटल माहेश्वरी में कमरा लेने पहुंचे इस शख्स ने खुद को एक प्राइवेट कम्पनी का कर्मचारी बताया और खुद की पहचान रमन गुप्ता निवासी मोहल्ला त्रिलोक पूरी कंकरखेड़ा मेरठ जनपद के रूप में की। होटल में आये इस शख्स का होटल स्टाफ ने भी अतिथि देवो भवः की तर्ज पर स्वागत किया।


एक दिन होटल में रहने के बाद रमन गुपता नाम के इस शख्स ने अपने दोस्तों के आने की जानकारी होटल स्टाफ को दी और चार कमरे और बुक करा लिए। देर रात दोस्तों के आने की बात कह कर रमन गुप्ता ने कमरो की चाभी अपने पास ले ली और सोने चले गए। होटल स्टाफ भी अपने ग्राहक की सेवा कर खुद को धन्य समझने लगा और बेफिक्र होकर मेहमानो के आने का इंतजार करते करते सो गया। दूसरे दिन सुबह जब सबकी आँख खुली तो सामने आया वो सच जिसने सबकी नींद उड़ा दी।

होटल


रमन गुप्ता नाम का होटल में ठहरने वाला मेहमान कोई आम ग्राहक नही बल्कि एक शातिर चोर था। अपने दोस्तों के आने के नाम पर होटल के कमरे बुक कराने वाले रमन गुप्ता ने सभी कमरो की चाभी लेकर रात में कमरो में लगे सभी एलसीडी पर्दो में लपेटकर छत के रास्ते पार करवा दिए और रात में ही होटल का कमरा छोड़ कर फरार हो गया।


होटल स्टाफ को सुबह उस वक्त जानकारी हुई जब सुबह स्टाफ ने रमन गुप्ता के कमरे को खटखटाया। रमन गुप्ता कमरे में नही था और ना ही कमरो में एलसीडी और पर्दे थे। आनन- फानन में जब स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली तो सुबह तीन बजे रमन गुप्ता नाम के शख्स को होटल से निकलता देख सिर पकड़ लिया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी तो रमन गुप्ता नाम की आईडी दिखाने वाले इस शख्स के कई किस्से सामने आये।

देश के कई राज्यो में होटल मालिको को चूना लगाने वाले इस शख्स को कई राज्यो की पुलिस तलाश कर रही है। मेरठ एसओजी और मुरादाबाद पुलिस मिलकर इस शख्स को तलाश कर रही है लेकिन इसका कोई सुराग अब तक नही मिल पाया।

होटल मालिक


एक रात में लाखों रूपये का सामान चोरी कर शातिर चोर रात के अँधेरे में कही गायब हो गया। होटल स्टाफ की आँखों में धूल झोंक कर गायब हुए इस शख्स को पुलिस तलाश कर रही है । कई राज्यो में होटल मालिको को चूना लगा चुके इस शख्स का अगला शिकार कोंन होगा ये कोई नही जानता। ऐसे में अगर आप होटल मालिक है तो हम आपसे यही कहेंगे सतर्क रहे सुरक्षित रहे। क्योंकि ये शातिर अभी भी शिकार की तलाश में घूम रहा है।

रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Next Story