
होटल मालिकों को चूना लगाने वाले इस शातिर चोर की कारस्तानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे!

सीसीटीवी तस्वीरों में दिख रहा यह मासूम सा दिखने वाला इंसान आम ग्राहकों की तरह होटल का कमरा बुक कराते हुए ही दिखता है लेकिन इस मासूम से दिखने वाले चेहरे के पीछे छिपे शातिर दिमाग को आप शायद इसकी हरकत देखकर ही समझ पाएंगे। जी हां मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित होटल माहेश्वरी में कमरा लेने पहुंचे इस शख्स ने खुद को एक प्राइवेट कम्पनी का कर्मचारी बताया और खुद की पहचान रमन गुप्ता निवासी मोहल्ला त्रिलोक पूरी कंकरखेड़ा मेरठ जनपद के रूप में की। होटल में आये इस शख्स का होटल स्टाफ ने भी अतिथि देवो भवः की तर्ज पर स्वागत किया।
रमन गुप्ता नाम का होटल में ठहरने वाला मेहमान कोई आम ग्राहक नही बल्कि एक शातिर चोर था। अपने दोस्तों के आने के नाम पर होटल के कमरे बुक कराने वाले रमन गुप्ता ने सभी कमरो की चाभी लेकर रात में कमरो में लगे सभी एलसीडी पर्दो में लपेटकर छत के रास्ते पार करवा दिए और रात में ही होटल का कमरा छोड़ कर फरार हो गया।
एक रात में लाखों रूपये का सामान चोरी कर शातिर चोर रात के अँधेरे में कही गायब हो गया। होटल स्टाफ की आँखों में धूल झोंक कर गायब हुए इस शख्स को पुलिस तलाश कर रही है । कई राज्यो में होटल मालिको को चूना लगा चुके इस शख्स का अगला शिकार कोंन होगा ये कोई नही जानता। ऐसे में अगर आप होटल मालिक है तो हम आपसे यही कहेंगे सतर्क रहे सुरक्षित रहे। क्योंकि ये शातिर अभी भी शिकार की तलाश में घूम रहा है।