Archived

हुगली में हाई टाइड से टूटी जेटी, 4 की मौत कई लापता

Kamlesh Kapar
26 April 2017 5:33 PM IST
हुगली में हाई टाइड से टूटी जेटी, 4 की मौत कई लापता
x
पश्चिम बंगाल : हुगली नदी पर मौजूद बांस की अस्थाई जेटी ज्वार की वजह से टूट गई। नाव पकड़ने के लिए उस पर मौजूद महिलाओं व बच्चों समेत 50 से अधिक लोग नदी में गिर पड़े। घटना में चार लोगों की डूबकर मौत होने की खबर है, जबकि 25 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है।

वहीं कुछ लोगों को घायल स्थिति में बाहर निकाला गया है। घायल लोगों में से अधिकतर लोग तैरते वक्त ही घायल हुए थे। घटना के बाद इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बोट और जेटी को हाई-टाइड की जानकारी पहले से क्यों नहीं दी गई थी। घटना के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी मृतकों को दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
Next Story