लाइफ स्टाइल

Hyundai ने लॉन्च किया 'Verna', 20,000 कस्टमर्स को ही मिलेगी, जानें कीमत और खासियत

Vikas Kumar
23 Aug 2017 2:15 PM IST
Hyundai ने लॉन्च किया Verna, 20,000 कस्टमर्स को ही मिलेगी, जानें कीमत और खासियत
x

नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपनी सिडान कार 'Verna' का नया वर्जन पेश किया है। हुंडई की इस 'वरना कार' को पेट्रोल और डिजल इंजन ऑप्शन में उतारा गया है।

ये 1.6 लीटर डुअल VTVT पेट्रोल इंजन 123 Ps की पावर और 1.6 लीटर U2 CRDi VGT डिजल इंजन अधिकतम 128 Ps की पावर जनरेट करेगा। दोनों ही इंजनों में ग्राहकों को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। बताया ये भी जा रहा है कुछ समय बाद इसमें 1.4 लीटर का इंजन जोड़ा जाएगा।

'वरना' की इस नई कार में ब्लूटूथ, USB, ऐपल कारप्ले के साथ 7 इंच का इन्फोटनमेंट सिस्टम दिया गया है और कार में रियर पार्किंग कैमरे भी दिए गए हैं। साथ-साथ इसमें एंड्रॉएड ऑटो सपोर्ट फीचर भी दिया गया है। बाजार में आने के बाद इस कार का मुकाबला Honda City, Skoda Rapid, Maruti Suzuki Ciaz और Volkswagen Vento से रहेगा।

नई Verna 4,440mm लंबी, 1,729mm चौड़ी, 1,475mm उंची है और इसका व्हीलबेस 2,600mm का है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 45 लीटर की है। कंपनी ने इस कार में पिछले सेगमेंट की तुलना में अबतक के सबसे एडवांस फीचर्स दिए हैं।

इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली के शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं Verna के फिफ्त्थ जेनरेशन के इस मॉडल में पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.99 लाख से 12.23 लाख रुपए और डीजल वर्जन की कीमत 9.19 लाख से 12.61 लाख रुपए तक रखी गयी है।

आपको ये भी बता दें फिलहाल हुंडई की 2017 की ये Verna कार इस कीमत पर 20,000 कस्टमर्स को ही मिलेगी। इसके बाद इसकी कीमत बढ़ेगी।

Next Story