लाइफ स्टाइल

दुनिया का सबसे महंगा फोन हुआ लॉन्च, हेलीकॉप्टर से होगी डिलीवरी

Kamlesh Kapar
25 May 2017 11:39 AM GMT
दुनिया का सबसे महंगा फोन हुआ लॉन्च, हेलीकॉप्टर से होगी डिलीवरी
x
world's most expensive phone Launched
नई दिल्ली: अब तक आपने कितने फोन देखे और सुने होंने जिनकी कीमत हजारों मे है लेकिन, लग्जरी फोन बनाने वाली कंपनी वर्तु ने अपना नया लिमिटेड एडिशन फीचर फोन 'सिग्नेचर कोबरा' लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत हजारों या लाखों मे नहीं बल्कि करोड़ों मे है।

इस फोन में सामने की तरफ इसके नाम के अनुसार दो कोबरा बनाए गए हैं। इन संपों की आखें पन्ना रत्न से बनी हैं। इस फोन में 439 रूबी लगे हैं। इसे फ्रांस के ज्वैलरी ब्रांड बोशरोन द्वारा बनाया गया है।और इसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपए है। वहीं कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि दुनिया में इस फोन की केवल 8 यूनिटें ही बनाई जाएंगी।

यह फोन एक चाइनीज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बिकने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को करीब 10,000 रुपये का डाउन पेमेंट करके खरीदा जा सकता है। इसके बाद इच्छुक ग्राहकों को बाकी राशि फोन की डिलीवरी होने से पहले देनी होगी। सबसे खास बात यह है कि इस फोन की डिलीवरी हेलिकॉप्टर से की जाएगी। हालांकि, इसके लिए एरिया के एयर ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट से परमिशन ली जाएगी।
Next Story