Archived

रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसी जिंदगी, वीडियो देख थम जाएंगीं सांसें!

Arun Mishra
2 Jun 2017 9:51 PM IST
रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसी जिंदगी, वीडियो देख थम जाएंगीं सांसें!
x
इस सीन को जिसने भी देखा उसकी सांसे रुक गई...?
गुजरात के दाहोद रेलवे स्टेशन में गत रेलवे स्टाफ और पुलिस अधिकारियों की सांसें उस समय अटक गई जब एक यात्री ट्रेन-प्लैटफॉर्म के बीच फंस गया। यह देखते ही पोर्टर कृष्णनंदन ने हिम्मत दिखाते हुए यात्री को बाहर खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई। इस सीन को जिसने भी देखा उसकी सांसे रुक गई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें आप देख सकते हैं कि प्लैटफॉर्म नम्बर 3 दो मिनट तक गाड़ी रुकती है। उसी समय हाथ में दो बैग लेकर एक युवक जनरल कोच में चढऩे लगा। पहले तो उसने अपने बैग कोच मे रख दिए, उसके बाद जब वह ट्रेन में चढऩे लगा, तभी उसका पांव फिसल गया। वह चलती ट्रेन और प्लैटफॉर्म के बीच फंस गया। घटना को देखते हुए तुंरत गार्ड ने ट्रेन रोक दी। इस बीच यह दृश्य जब वहां पोर्टर ने हिम्मत दिखाते हुए तुंरत देखा आगे बढ़कर यात्री को बाहर खींच लिया। पोर्टर को इस बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है।

आप भी देखें, VIDEO

Next Story