
Archived
रूठे मालिक को इस डॉग ने कैसे मनाया, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक
Arun Mishra
  21 May 2017 8:27 AM IST

x
वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट
इस वीडियो को डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है..?
इंसान और कुत्ते के बीच आपने कई बार बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखी होगी। पेट्स में डॉग्स सबसे बेहतर साबित होते हैं। साइंस भी इस बात को बता चुका है कि कुत्ते अपने मालिक के प्रति हमेशा बफादार होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक को गलती होने पर मना रहा है।
फेसबुक पर एनटीडी टेलीविजन (NTD Television) ने एक वीडियो शेयर किया। 1 मई को शेयर हुए इस वीडियो को 15 मिलियन लोग अब तक देख चुके हैं।
करीब 15 दिन बाद इस वीडियो को डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के पर पता चलता है कि इसमें एक व्यक्ति अपने पेट डॉग को किसी गलती पर डांट रहा है।
जबकि वह डॉग बहुत ही गिल्टी फील कर रहा है और इतना ही नहीं उसने अपने मालिक को मनाने के लिए 'जादू की झप्पी' का इस्तेमाल किया। जिसके बाद उसका मालिक मान गया। डॉग के हावभाव देखकर लग रहा है जैसे वह अपने मालिक से बोल रहा है कि अब वह आगे से ऐसी गलती नहीं करेगा।
देखें वीडियो -
Next Story








