Archived
इस लड़की ने मेड के सामने मां को बताई हनीमून की हर बात, वीडियो हुआ वायरल
Special Coverage News
14 July 2017 2:00 PM IST
x
Photo : Youtube/BLUSH
हनीमून से लौटी एक लड़की मां को बेडरूम की छोटी-छोटी बातों को खुलकर बताती है, लेकिन एक नए अंदाज में। इस वीडियो में बेटी मेड के सामने ही मां से खुलकर बात करती है...
नई दिल्ली : आपने अभी तक मां को शादी के बाद या पहले बेटी को समझाते हुए देखा होगा, लेकिन पहली बार यू-ट्यूब पर एक ऐसी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोई बेटी शादी के बाद अपनी मां को कुछ ऐसी बात के लिए सहमत करती है, जो हमारे देश में शायद ही कोई सुनता होगा।
'खाने में क्या है' नाम से यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में हनीमून से लौटी एक लड़की मां को बेडरूम की छोटी-छोटी बातों को खुलकर बताती है, लेकिन एक नए अंदाज में। इस वीडियो में बेटी मेड के सामने ही मां से खुलकर बात करती है। वह मां को यह भी समझाती है कि महिलाओं को कैसे अपनी पसंद की चीजें करनी चाहिए।
बेटी कड़ाही में पक रहे खाने और उसके रस के लिए जरिए मां को अपने निजी पलों को समझाने की कोशिश करती है।
आप भी देखें, वीडियो -
Special Coverage News
Next Story