Nipah Virus: 10 राज्यों तक फैला निपाह वायरस का खतरा, जानिए क्या है इसके लक्षण, कैसे कैसे बचाव
निपाह वायरस तब पता चला जब केरल के कोझिकोड जिले में इस वायरस से दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की रात एक बयान में यह जानकारी दी। निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी ICU में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी कोझिकोड में कई निपाह के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक सर्वे के अनुसार निपाह वायरस अब तक 10 राज्यों मे फैल चुका है। आइए जानते है कैसे फैलता है निपाह वायरस और क्या इसके लक्षण क्या है।
10 राज्यों तक पहुंच चुका है निपाह वायरस
यह जानलेवा वायरस अब तक भारत के 10 राज्यों में फैल चुका है। हाल ही में सामने आए एनआईवी के सीरो सर्वे में पता चला है कि वायरस कई राज्यों तक पहुंच रहा है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के वैज्ञानिकों के निपाह वायरस को लेकर दूसरे सीरो सर्वे में 10 राज्यों के चमगादड़ों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली हैं। रिपोर्ट के अनुसार गोवा, केरल, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय शामिल है।
कैसे फैलता है निपाह वायरस
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, निपाह वायरस एक जूनोटिक बीमारी है। यह सक्रमण जानवरों से इंसानों में फैलता है। इसके अलावा यह दूषित भोजन के माध्यम से या सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकती है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह वायरस सूअरों जैसे जानवरों में भी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। किसी शख्स की निपाह वायरस की वजह से जान गई, तो उस परिवार के दूसरे सदस्य भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।
निपाह वायरस के लक्षण
निपाह वायरस एसिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन से लेकर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन और घातक इन्सेफलाइटिस तक हो सकता है। इसमें मरीज को बुखार, सिरदर्द, सांस में तकलीफ, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी और गले में खराश की शिकायत हो सकती है। कुछ मरीज को चक्कर, बेहोशी, मूड स्विंग और न्यूरोलॉजिकल से जुड़ी परेशानी हो सकती है। यह 24 से 48 घंटे में मरीज को कोमा में पहुंचा सकता है। निपाह वायरस के लक्षण किसी भी इंसान में 5 से 14 दिन के भीतर दिख सकते हैं।
निपाह वायरस का इलाज और बचाव के उपाय
निपाह वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इसकी ना तो कोई दवा या वैक्सीन तैयार हुई है। इस वायरस से बचने के लिए फलों, खासकर खजूर खाने से बचें। इसके अलावा पेड़ से गिरे फलों को नहीं खाना चाहिए। सूअरों की देखभाल करने वाले लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। संक्रमित रोगी से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। आमतौर पर शौचालय में उपयोग में आने वाली चीजें, जैसे बाल्टी और मग को खास तौर पर साफ रखें। इसके अलावा अपने पालतू जानवरों को भी संक्रमित जानवरों, संक्रमित इलाकों या संक्रमित व्यक्ति से दूर रखने की।
Also Read: ‘जवान’ के क्रेज के बीच ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा