बीजेपी ने बैजयंत जय पांडा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता किया नियुक्त
नई दिल्ली : जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा को बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त किया है। आपको बता दें बैजयंत जय पांडा साेमवार काे भाजपा में शामिल हुए थे। पांडा ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी। वह 2009 तथा 2014 में बीजद के टिकट पर ओडिशा की केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से चुने गए थे।
Baijayant Jay Panda has been appointed as National Vice-President and Spokesperson of BJP. (file pic) pic.twitter.com/1CGsntZWQU
— ANI (@ANI) March 8, 2019
ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ राज्य विधानसभा का चुनाव होने की संभावना है और भाजपा को उम्मीद है कि पांडा की मौजूदगी से ओडिशा के तटीय इलाके में उसकी स्थिति मजबूत होगी। पांडा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए।