
राष्ट्रीय
बसपा सुप्रीमों मायावती ने राज्यसभा में उठाई कांशीराम को 'भारत रत्न' देने की मांग
Special News Coverage
15 March 2016 12:12 PM IST

मायावती
नई दिल्ली : बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के संस्थापक रहे कांशीराम की जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा में कांशीराम को 'भारत रत्न' देने का मुद्दा उठाया। वहीं, मायावती ने काशीराम को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से छपवाए गए विज्ञापन पर भी सवाल उठाए।
RSS और BJP पर साधा निशाना :
मायावती ने कहा , 'कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी पार्टियां अंबेडकर और काशीराम की जयंती सिर्फ वोट की खातिर मनाती हैं।' उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि RSS एक ओर जयंती मनाने की बात करता हैं तो दूसरी ओर आरक्षण के खिलाफ भी है। आरएसएस हमेशा आरक्षण को बदलने की कोशिश कर रहा है।
BSP Chief Mayawati demands Bharat Ratna for Kanshi Ram, says his sacrifice should be respected. pic.twitter.com/T9j6aBTrky
— ANI (@ANI_news) March 15, 2016
दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर उठाये सवाल
उन्होंने कांशीराम को लेकर छपे दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर भी सवाल उठाया और कहा कि ये सब पार्टियां दलितों के लिए कुछ नहीं कर रही हैं। सिर्फ वोट की राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांशीराम को भारत रत्न दिया जाए।
Next Story