
राष्ट्रीय
CM फडणवीस ने दिग्विजय सिंह को भेजा कानूनी नोटिस
Special News Coverage
21 March 2016 2:33 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा है। फडणवीस ने यह नोटिस दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए एक विवादास्पद ट्वीट के लिए भेजा गया है।
बता दें कि गत 18 मार्च को दिग्विजय सिंह ने टि्वटर पर लिखकर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री दवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक्सिस बैंक में काम करती हैं इसलिए एसआरए योजना के तहत काम करने वाले डिवेलपरों को एक्सिस बैंक में खाते खोलने के लिए खोलने के लिए कहा जा रहा है। दिग्विजय ने इसे पत्नी के लिए पक्षपात कहा था।
दिग्विजय सिंह ने इस बारे में दो ट्वीट किए थे। पहले में उन्होंने लिखा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मुंबई एसआरए के डिवेलपरों को एक्सिस बैंक की सिर्फ वरली शाखा में अकाउंट खोलने को कहा है।' फिर दूसरे ट्वीट में लिखा, 'क्या आपको इसकी वजह पता है? श्रीमती फडणवीस इस एक्सिस बैंक की उपाध्यक्ष हैं। एक्सिस बैंके जैसे निजी बैंक को मोटा आर्थिक मुनाफा हुआ है। यह तो पक्षपात की हद है।'
SRA in Mumbai headed by CM of Maharashtra has officially asked all SRA developers to open accounts only in Worli branch of Axis Bank.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 18, 2016
Do you know why ? Mrs Fadnavis is the Vice President of Axis Bank ! A windfall for the Axis Bank a private Bank. Height of Nepotism !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 18, 2016
दिग्विजय सिंह को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, ‘मुझे यह आपसे कहने के लिए निर्देशित किया गया है कि आप उन आरोपों को वापस लें और संशोधन करें जो आपने मेरे मुवक्किल के खिलाफ लगाए हैं। इसके साथ ही आप उनसे (मुख्यमंत्री) दो हफ्ते के भीतर अपने उसी ट्विटर हैंडल के माध्यम से बिना शर्त माफी मांगे।’ सिंह ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री पर यह आरोप लगाया था।

Special News Coverage
Next Story