राष्ट्रीय

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले, मोदी सरकार में आई भ्रष्टाचार में कमी

Special News Coverage
2 Feb 2016 1:02 PM IST
Beni Prasad Verma


नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार में इस्पात मंत्री रहे बेनी प्रसाद वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है और देश में असहिष्णुता तो कहीं भी नहीं है।

पूर्व इस्पात मंत्री रहे वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार में कमी आयी है लेकिन उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में इसमें इजाफा हुआ है। पूर्व में यह मुल्क इससे भी ज्यादा अहिष्णु रह चुका है। देश में सिर्फ सामाजिक न्याय की कमी है।

कांग्रेस छोड़ने की मीडिया रिपोर्टों के बारे में वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि वह अभी किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं और ना ही किसी पार्टी से उनका सम्पर्क हुआ है। वैसे भी यह मौसम पार्टी बदलने या किसी पार्टी पर आलोचना करने का नहीं है, यह सब चुनाव के छह महीने पहले से शुरू होता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री का अचानक लाहौर पहुंचना अच्छी बात है। रिश्ते सुधारने के लिए मोदी का ये प्रयास सार्थक है। वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की स्टार्टअप योजना और विदेश के दौरों की तारीफ की कहा कि इससे नए उद्योगों को बल मिलेगा और बेरोजगारी घटेगी।
Next Story