राष्ट्रीय

हेडली के खुलासे पर बोले दिग्विजय, अभी कितने प्रमाण और देने होंगे पाक को

Special News Coverage
10 Feb 2016 12:07 PM GMT
DigVijay Singhहेडली के खुलासे पर बोले दिग्विजय, अभी कितने प्रमाण और देने होंगे पाक को
नई दिल्ली

मुंबई कोर्ट में हो रही डेविड हेडली की विडिओ कांफ्रेसिंग की गवाही पर पाकिस्तान की नियत पर कांग्रेस ने सवाल उठाये है। कांग्रेस ने पूंछा है अभी कितने सबूतों की और आवश्यकता है पाकिस्तान सरकार को।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह का खुलासा डेविड हेडली ने किया है उसके बाद पाकिस्तान को इससे बड़ा और क्या प्रमाण चाहिए। उन्होंने कहा कि खुद हेडली कह रहा है कि उसके आका का पूरी तरह से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध था।



दिग्विजय सिंह ने कहा कि हेडली ये बात खुद बोल रहा है कि पाकिस्तान सरकार की तरफ से उसे पिछले दरवाजे से मदद मिल रही थी। ऐसे में और क्या प्रमाण दिए जाए?

हालांकि, दिग्विजय सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट को लेकर कहा है कि इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। पाकिस्तान को इस खेल में पूरा मौके मिलना चाहिए।
Next Story