गृह मंत्री की मौजूदगी में श्रीश्री रविशंकर बोले- ‘जय हिंद, 'पाकिस्तान जिंदाबाद'

नई दिल्ली
दिल्ली में चल रहे अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के विश्व संस्कृति महोत्सव में शनिवार को कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरत में पड़ गया। 'द हिंदू' की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीश्री रविशंकर ने मंच पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में 'जय हिंद और पाकिस्तान जिंदाबाद' का उद्घोष किया। एक बार तो हर कोई हैरत में पड़ गया, लेकिन जल्द ही श्रीश्री ने मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि 'जय हिंद और पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा एक साथ क्यों नहीं लग सकता?
Home Minister Rajnath Singh at the venue of #WorldCultureFestival in Delhi pic.twitter.com/MpIIPLtMRQ
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
जानकारी के मुताबिक श्रीश्री रविशंकर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच पर साधकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दुनियाभर के हजारों धार्मिक नेता कार्यक्रम में मौजूद थे। पाकिस्तान के मुफ्ती मोहम्मद सईद खान भी कार्यक्रम में थे, जिन्होंने सहिष्णुता के महत्व पर प्रकाश डाला।
अपने संबोधन के में श्री श्री रविशंकर ने कहा पाकिस्तान खुद आतंकवाद से जूझ रहा है, ऐसे में अगर दोनों देश एक साथ आ जाएं तो काफी तरक्की कर सकते हैं। 'जय हिंद और पाकिस्तान जिंदाबाद' भी एक साथ आ सकता हैं। यह दोनों पक्षों के लिए एक जितने वाली स्थिति हो सकती है। हमें हमेशा आगे बढ़ने और दूसरे को आगे बढ़ते देखने पर यकीन करना चाहिए।
श्री श्री रविशंकर का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब भारत में राष्ट्रवाद को लेकर बहस चल रही है। जेएनयू में कुछ छात्रों के पाकिस्तान समर्थन वाले नारे लगाए जाने के बाद यह विवाद पैदा हुआ था।
Next Story