
राष्ट्रीय
असम बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे सर्वानंद सोनोवाल
Special News Coverage
28 Jan 2016 9:24 PM IST

नई दिल्ली
2016 में होने वाले असम में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया। बीजेपी ने अपना उम्मीदवार खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को घोषित किया है।
गुरुवार को हुई संसदीय बोर्ड की मीटिंग में आगामी बिधान सभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर चर्चा हुई। उम्मीदवारी पर फैसला लेते हुए पार्टी के नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि असम विधानसभा चुनाव केन्द्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नेतत्व में लडा जायेगा।
मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने पर सोनोवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही बोले पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का तन, मन, धन, से पूरी लगन से पार्टी की सरकार बनाने का काम करूंगा।
सोनोवाल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि असम की जनता हमें भारी बहुमत से जीताकर सरकार बनाने में मदद करेगी। हम जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिस करेंगे।
Next Story