
राष्ट्रीय
देखें विडिओः बीजेपी के मंत्री ने गाना गाकर नचाया केजरीवाल को
Special News Coverage
13 March 2016 8:32 AM IST

नई दिल्ली
बीजेपी और 'आप' में भले ही अक्सर तूतू-मैंमैं होती रहती है पर, एनडीएमसी के एक कार्यक्रम में शनिवार को अगल ही नजारा देखने को मिला। दर्शक, नेता और अधिकारी सभी खुशी से झूम उठे, जब बीजेपी के सांसद केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक गाना गा दिया।
WATCH: Union Minister Babul Supriyo to Delhi CM Arvind Kejriwal, "Hum Tum, Hum Tum"https://t.co/eGr8mZyAPL
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
इसके बाद केजरीवाल अपनी जगह से उठकर मुस्कुराते हुए सुप्रियो के निकट जाकर खड़े हो गए जो ‘सांसों को सांसों में ढलने दे जरा’ गा रहे थे। दोनों नेताओं के इस मित्रतापूर्ण व्यवहार पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। यह कार्यक्रम कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में हो रहा था।
बेहतर समन्वय पर जोर
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और आम आदमी पार्टी में खींचतान के बीच शहर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत पर बल दिया। एनडीएमसी 311 एप्प की मदद से लोग बिजली और पानी का बिल ऑनलाइन भर सकेंगे और अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
Next Story