राष्ट्रीय

वीके सिंह बोले, मैं क्यों छुऊँगा अमित शाह के पैर

Special News Coverage
27 Jan 2016 11:53 AM IST
General VK Singh BJP

नई दिल्ली
आखिर मिडिया क्यों पड़ी है केंद्रीयमंत्री वीके सिंह के पीछे? कोई भी बयान बीजेपी या देश की सहिष्णुता पर आता है, या देश की सरकार से सम्बन्धित आता है तो सारी मिडिया मंत्री वीके सिंह से कुछ न कुछ उगलवा लेती है। चूँकि मंत्री वीके सिंह सेना प्रमुख रह चुके है, और सेना का आदमी थोडा सख्त स्वाभाव का होता है। बह राजनितिक बातें बनाना भी नहीं जानते है सीधा बोल देते है जिसे बिबदित ब्यान बताकर पुरे दिन डिबेट होती है।


केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने उस वीडियो को लेकर सफाई दी है। जिसमें वह अमित शाह के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि यह किसी की शरारत है और वीडियो उनका नहीं है।

गौरतलब है कि वीडियो में एक व्यक्ति‍ को अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके पैर छूते हुए दिखाया गया है। सोशल साइट्स पर यह वीडियो वीके सिंह का बताया जा रहा है।







जबकि वीके सिंह का कहना है कि यह वीडियो विजयपाल तोमर का है, उनका नहीं।



Next Story