राष्ट्रीय

विधानसभा आम चुनाव 2018:एक्शन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

Anamika
23 Aug 2018 9:07 AM GMT
विधानसभा आम चुनाव 2018:एक्शन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश
x
बांसवाड़ा, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) भगवतीप्रसाद ने विधानसभा आम चुनाव से जुड़े समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं

नई दिल्ली

बांसवाड़ा, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) भगवतीप्रसाद ने विधानसभा आम चुनाव से जुड़े समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुरूप् अपने-अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों का एक्शन प्लान तैयार करें और कार्यों की डेडलाईन तय करते हुए तयारिया प्रारंभ कर दें।कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा आम चुनाव के तहत गठित समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में वे प्रकोष्ठों में अपेक्षित मानवीय संसाधनों के साथ अन्य सामग्री जुटा लें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य तय समय सीमा में प्रावधानों के अनुरूप संपन्न हो। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने प्रभाग में नियुक्त कार्मिकों व संबंधित अधिकारियों की अलग से बैठक लेकर निर्दिष्ट कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद ने विद्युत व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी व अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर बिजली की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा तथा बताया कि जिन पोलिंग बूथों पर बिजली नहीं हैं उन पर अस्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएं जावें।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) हिम्मतसिंह बारहठ ने समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियों के दायित्वों और इसके लिए कार्य संपन्न होने की समय सीमा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने मतदान दल व मतगणना दल प्रकोष्ठ को कर्मचारियों की सूची संकलित करने, यातायात प्रकोष्ठ को वाहनों की आवश्यकता का अनुमान करने, मतपत्र, ईवीएम व मतदाता सूची संबंधित प्रकोष्ठ को मतदाता सूची व ईवीएम की तैयारी करने, निर्वाचन अनुभाग लेखा प्रकोष्ठ को निर्वाचन सामग्री से संबंधित टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए वहीं रूटचार्ट, चैकपोस्ट, डाक मत पत्र, चुनाव भंडार, रसद व पीओएल, शिकायत निवारण, प्रचार-प्रसार, एमसीएमसी, आदर्श आचार संहिता, कंप्यूटर व्यवस्था, चिकित्सा व विद्युत, सांख्यिकी प्रकोष्ठ को संबंधित तैयारियां पूर्ण करने को कहा।

बैठक में उप वन संरक्षक सुगनाराम, उपखंड अधिकारी सुश्री पूजा पार्थ, आरएएस वीरमाराम सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।बैठक में जिला कलक्टर ने विधानसभा आम चुनावों के तहत आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि इसी दृष्टि से आदर्श आचार संहिता, संपत्ति विरूपण रोकथाम व विडियोग्राफी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी आईएफएस अधिकारी सुगनाराम को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा संपत्ति विरूपण रोकथाम के साथ ही उम्मीदवारों के व्यय लेखों की दृष्टि से कार्यक्रम व गतिविधियों की विडियोग्राफी करवाई जाएगी।कलक्टर ने समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन विभाग की ओर से पृथक् निर्देशों की प्रतीक्षा नहीं करने तथा अपने-अपने दायित्वों को संपादित करने के लिए कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन विभाग द्वारा उच्च स्तर से प्राप्त परिपत्रों को व्हाट्सअप व ईमेल के माध्यम से फॉरवर्ड कर दिया जाएगा ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि वे प्रो-एक्टिव होकर इनके अनुरूप अपने से संबंधित कार्यों को संपन्न करें


Next Story