राष्ट्रीय

उमा भारती का ऐलान, 'इस बार नहीं लड़ूंगी लोकसभा का चुनाव लेकिन राजनीति से संन्यास नहीं ले रही'

Special Coverage News
4 Dec 2018 11:28 AM GMT
उमा भारती का ऐलान, इस बार नहीं लड़ूंगी लोकसभा का चुनाव लेकिन राजनीति से संन्यास नहीं ले रही
x
उमा भारती ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है

नई दिल्ली : सुषमा स्वराज के बाद बीजेपी की एक और सीनियर लीडर उमा भारती ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आज भोपाल में कहा कि वो इसके लिए बीजेपी आलाकमान से अनुमति लेंगी। हालांकि उन्होंने ये साफ किया कि वो राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हैं।

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मैं मरते दम तक राजनीति करूंगी, लेकिन डेढ़ साल राम और गंगा के लिए करूंगी काम इसलिए मैं पार्टी से इसके लिए अनुमति मांगकर 15 जनवरी से गंगा प्रवास करूंगी। डेढ़ साल तक मैं गंगा और राम मंदिर पर ध्यान देना चाहती हूं और इसी लिए मैंने फैसला किया है कि इस बार मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी।' उन्होंने कहा- 'गंगा के किनारे यात्रा करने के लिए मैं अमित शाह जी से अनुमति लूंगी, डेढ़ साल की गंगा यात्रा करूंगी।'

उन्होंने आगे कहा कि 'राम मंदिर के अध्यादेश के लिये सकारात्मक माहौल बनाना होगा। राम मंदिर के लिए किसी आंदोलन की ज़रूरत नहीं। 2010 में फैसला आ चुका है कि बीच का डोम राम लला का है। सब पार्टियों को एक करने का प्रयास होना चाहिये. मुझे जब भी कहा जाएगा मैं कोशिश करूंगी। राम मंदिर का मसला देश के सौहार्द के साथ जुड़ा है इसलिये जितने जल्दी हो सके समाधान करना चाहिये।'

Next Story