केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को मिली 18,19,104 लोक शिकायतें, वर्ष 2022 में 15,68,097 मामलों का हुआ निपटारा
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने वर्ष 2022 के लिए सीपीजीआरएएमएस की वार्षिक रिपोर्ट को जारी किया।
रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
सभी मंत्रालयों और विभागों को 18,19,104 लोक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से वर्ष 2022 में 15,68,097 पीजी मामलों का निपटारा किया जा चुका है। इनमें से 11,29,642 मामलों का निपटारा केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा किया गया और 4,38,455 मामलों का निपटारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किया गया है।
केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों का औसत निपटारा समय में भी सुधार हुआ है, वह 2021 में 32 दिनों से कम होकर 2022 में 27 दिन हो चुका है। कुल मिलाकर 1,71,509 अपीलें प्राप्त हुईं, जिनमें से 80 प्रतिशत से ज्यादा का निपटारा कर दिया गया है। जुलाई-नवंबर 2022 के दौरान, बीएसएनएल कॉल सेंटर द्वारा आयोजित फीडबैक में 57,000 से ज्यादा शिकायतों के निपटारे को लोगों ने उत्कृष्ट और बहुत अच्छी रेटिंग प्रदान की है।
शिकायतों के निपटारे की गुणवत्ता में सुधार और समय सीमा में कमी लाने के लिए 10-चरणीय सीपीजीआरएएमएस सुधार प्रक्रिया अपनाई गई। 10-चरणीय सुधारों में शामिल हैं:
-सीपीजीआरएएमएस 7.0 का सार्वभौमिकरण- अंतिम मील तक शिकायतों का स्वत: पथ निर्धारण
-प्रौद्योगिक संवर्द्धन- एआई/एमएल का फायदा उठाते हुए अत्यावश्यक शिकायतों का स्वत: पता लगाना
-भाषा अनुवाद- अंग्रेजी के साथ-साथ 22 अनुसूचित भाषाओं में सीपीजीआरएएमएस पोर्टल
-शिकायत निवारण सूचकांक- मंत्रालयों/विभागों का उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग
-फीडबैक कॉल सेंटर – 50 कर्मचारियों वाला कॉल सेंटर, जिसके माध्यम से शिकायतों का निपटारा होने पर प्रत्येक नागरिक से सीधे फीडबैक प्राप्त किया जाता है
-वन नेशन वन पोर्टल- सीपीजीआरएएमएस के साथ राज्य पोर्टल और भारत सरकार के अन्य पोर्टलों का एकीकरण
-समावेशिता और आउटरीच- दूरस्थ नागरिक को सीएससी के माध्यम से शिकायतें दर्ज कर उन्हें सशक्त बनाना
-प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण- एसईवीओटीटीएएम योजना के अंतर्गत आईएसटीएम और राज्य एटीआई द्वारा संचालित, प्रभावी शिकायत समाधान को सक्षम बनाने के लिए
-निगरानी प्रक्रिया- केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों दोनों के लिए मासिक रिपोर्ट
-डेटा रणनीति युनिट- व्यावहारिक डेटा विश्लेषण करने के लिए डीएआरपीजी में स्थापित
वर्ष 2022 में मंत्रालयों/विभागों ने अगस्त में 1.14 लाख पीजी मामलों, सितंबर में 1.17 लाख पीजी मामलों, अक्टूबर में 1.19 लाख पीजी मामलों और नवंबर में 1.08 लाख पीजी मामलों का निपटारा किया है। सीपीजीआरएएमएस की स्थापना के बाद से यह पहली बार है कि पीजी मामलों का निपटारा एक लाख/ माह पार हो चुका है। सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर राज्य पीजी मामलों में निपटारा सितंबर 2022 से प्रति माह 50,000 पार कर चुका है। केंद्रीय मंत्रालयों में लंबित मामलों की कुल संख्या 0.72 लाख के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर हैं और राज्यों में लंबित मामलों की संख्या भी कम होकर 1.75 लाख तक पहुंच चुकी है।-
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति ने दिसंबर 2022 में संसद को अपनी 121वीं रिपोर्ट सौंपी, जिसमें विभाग द्वारा लोक शिकायतों का निपटारा करने में जवाबदेही, अपील सुविधा, अनिवार्य कार्रवाई रिपोर्ट, फीडबैक कॉल सेंटर जैसे उठाए गए और 10 चरणीय सुधारों की सराहना की गई। इसके अलावा, संसदीय स्थायी समिति ने सभी अनुसूचित भाषाओं में सीपीजीआरएएमएस पोर्टल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डीएआरपीजी के प्रयासों की भी सराहना की।