आखिर राहुल गांधी ठंड क्यों नहीं लगती, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
दिल्ली की 4 डिग्री की ठंड में राहुल गांधी का सफेद टी- शर्ट में घूमना यू ही नहीं है बल्कि इसके पीछे एक राजनीतिक संदेश है।दरअसल शनिवार को राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का काफिला राजधानी दिल्ली पहु्ंचा. 'भारत जोड़ो' यात्रा के हफ्तेभर के दिल्ली प्रवास के दौरान वह अपनी मां सोनिया गांधी से मिले और 26 दिसंबर की सुबह कड़ाके की सर्दी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे।
दिल्ली में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस था
जब राहुल गांधी दिग्गज नेताओं की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे तब दिल्ली में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. इस कड़ाके की सर्दी में जहां एक तरफ लोग कांप रहे थे, सर्द हवाएं कलेजे को छलनी कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी केवल एक सफेद रंग की टी-शर्ट में टहल रहे थे।
सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं
उनकी इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग सवाल करते नहीं थक रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह हो सकती है कि इतनी ठंड में भी राहुल को बिना स्वेटर या गर्म कपड़े के घूमना पड़ रहा है. इसके अलावा उनका इस पूरे यात्रा के दौरान केवल सफेद रंग के टी- शर्ट के पीछे क्या संदेश है।
जानिए राहुल ने क्या कहा
लगातार पूछे जा रहे इस सवाल का जवाब राहुल गांधी ने खुद दे दिया है. राहुल गांधी ने कहा, "वे मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे ठंड क्यों नहीं लगती. लेकिन वे यही सवाल किसानों, कामगारों, छोटे गरीब बच्चों से नहीं पूछते।"
जानिए एक्सपर्ट क्या कहते हैं
राहुल गांधी के अलावा राजनीतिक विश्लेषक और कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी के इस ठंड को बर्दाश्त करने का राज बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुले बदन रहने वाले साधु-संतों का उदाहरण देते हुए लिखा, 'कई लोग भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के इस ठंड में सिर्फ एक टी-शर्ट पहने रहने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह शक्ति मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक तंदुरुस्ती की है. अगर शरीर तंदुरुस्त और ध्यान मजबूत हो तो हम पर कड़कड़ाती ठंड का भी असर नहीं होता है।