वायरल फ़ीवर से बच्चों की हो रही मौत को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायरल फ़ीवर बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.खसकर,फिरोजाबाद,मथुरा,आगरा,सहारनपुर जैसे जिलों में बच्चे ज्यादा चपेट में आ रहे है.बच्चे समेत कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
ऐसे में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल भी उठा रहा है.इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी चिकित्सा व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा, प्रचार में लीन भाजपा सरकार नींद से जागे.
अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "प्रचार में लीन भाजपा सरकार नींद से जागे और लखनऊ व प्रदेश के शहरों, बस्तियों, गाँवों में फैल रहे ख़तरनाक जानलेवा बुखार से प्रभावित होने वाले बच्चों और बड़ों के लिए स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करे।वायरल फ़ीवर से यूपी के बाल-बच्चों वाले परिवार बेहद चिंतित और भयभीत हैं "
आपको बता दे कि हाल ही में सीएम योगी अपने मथुरा दौरे के दौरान फिरोजाबाद अचानक पहुंच है थे.जहा उन्होंने वायरल बुखार से हो रही मौत लेकर अस्पतालों का जायजा किया था.