यूपी: अमित शाह मिर्जापुर का करेंगे दौरा,विंध्य कॉरिडोर का रखेंगे आधारशिला
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव हो गई है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक अगस्त को यूपी के मिर्जापुर का दौरा करेंगे.जहा वह विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे व एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.मिर्जापुर नगर क्षेत्र से भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र ने मंगलवार को बताया कि गृह मंत्री 1 अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे और इसके उपरांत नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
वही विधायक रत्नाकर ने आगे बताया कि 'गृहमंत्री अमित शाह के सरकारी कार्यक्रम की कोई रूपरेखा नहीं आयी है लेकिन पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाह सर्वप्रथम मां विंध्यवासिनी का दर्शन करेंगे और फिर पूजन व हवन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे.'
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विंध्य कॉरिडोर 300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना है, जिसमें मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान करने के साथ मंदिर के चारों ओर 50 फीट की चौड़ाई की सड़क बना कर भक्तो को दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराना है. विंध्य कॉरिडोर के निर्माण के बाद मंदिर के उत्तर दिशा में बहने वाली गंगा नदी का दर्शन मां के दर्शन के साथ ही हो जायेगा.