राष्ट्रीय

अरुण जेटली ने ममता बनर्जी, मायावती को दिया जवाब

Sujeet Kumar Gupta
13 May 2019 3:03 PM IST
अरुण जेटली ने ममता बनर्जी, मायावती को दिया जवाब
x
बंगाल में लोकतंत्र हताहत हो गया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर रहे। जेटली ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में जो हालात पैदा हुआ है। उससे सही लोकतंत्र की उम्मीद नही कि जा सकती। वही बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जिस तरह निजी हमले कर रही यह यही दर्शाता है कि वह किसी भी सार्वजनिक पद को संभालने के योग्य नहीं है।

अरुण जेटली ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि बंगाल में लोकतंत्र हताहत हो गया है। विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जाती है, उम्मीदवारों पर हमला किया जाता है, मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया जाता है। और विपक्षी नेता रैलियों का आयोजन करने के हकदार नहीं होते हैं।

अरुण जेटली ने ट्विटर के जरिये मायावती के द्वारा पीएम पर किये् गये टिप्पणी का भी जवाब दिया कहां कि प्रधानमंत्री बनने के लिए दृढ़ हैं। उनका शासन, नैतिकता और प्रवचन सर्वकालिक निम्नता पर आधारित है। प्रधानमंत्री पर उनका व्यक्तिगत हमला आज उन्हें सार्वजनिक जीवन के लिए अयोग्य घोषित करता है।


Next Story