राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल के प्रचार अभियान में काले झंडे दिखाए गए

Sujeet Kumar Gupta
13 May 2019 4:04 PM IST
अरविंद केजरीवाल के प्रचार अभियान में काले झंडे दिखाए गए
x
केजरीवाल ने पंजाब को यह कहकर बदनाम किया था कि यह ‘मादक पदार्थो का स्वर्ग है’ और ‘यहां के युवा नशे के आदी हैं’

पंजाब। 19 मई को लोकसभा का आखिरी चरण का मतदान है। और हर नेता अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में लगें है। वही आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान के लिए प्रचार करने गये थे। प्रचार अभियान की शुरुआत करने से पहले ही उनका स्वागत काले झंडों से किया गया और केजरीवाल के खिलाफ नारे भी लगाए गये और उन्हें वापस जाने को कहा।

एक प्रदर्शनकारी गुरिंदर सिंह ने कहा, "पिछले लोकसभा चुनाव में केजरीवाल ने पंजाब को यह कहकर बदनाम किया था कि यह 'मादक पदार्थो का स्वर्ग है' और 'यहां के युवा नशे के आदी हैं'। बाद में, उन्होंने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से उनके खिलाफ मादक पदार्थो के कारोबार में संलिप्त होने के आरोप लगाने को लेकर बिना शर्त माफी मांगी थी।" उसने कहा, "मजीठिया से माफी मांगने के बजाए उन्हें पंजाब के लोगों से बार-बार और लगातार झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए थी।"

आपको बतादें कि मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के बहनोई हैं और पिछली राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

Next Story