राष्ट्रीय

मिशन सरकार पर निकले चंद्रबाबू नायडू को लगा झटका

Sujeet Kumar Gupta
19 May 2019 1:42 PM IST
मिशन सरकार पर निकले चंद्रबाबू नायडू को लगा झटका
x
चंद्रबाबू नायडू 'चुनाव बाद गठबंधन' के मिशन पर काम कर रहे हैं

दिल्ली । लोकसभा चुनाव का अभी मतदान चल रहा है और परिणाम 23 मई को आने वाले है। इससे पहले ही विपक्ष को एक मंच पर लाने कि कोशिश शुरू हो गई है। जो आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू मध्यस्तता की भूमिका में लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। आज नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ। लोकसभा परिणाम आने से पहले विपक्षी पार्टियों की कोई मीटिंग नहीं होगी। सभी नेता अभी परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आखिरी चरण के मतदान का चुनाव प्रचार के थमने के बाद से ही चंद्रबाबू नायडू 'चुनाव बाद गठबंधन' के मिशन पर काम कर रहे हैं। वो विपक्ष के विभिन्न नेताओं से सिलसिलेवार तरीके से मुलाकात कर रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के अलावा माकपा नेता सीताराम येचुरी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से नायडू ने मुलाकात की थी, इसके बाद नायडू ने शनिवार को भी राहुल गांधी से मिले। उसके बाद लखनऊ में बसपा अध्यक्ष मायवती , सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। इसके बाद वह शरद पवार से मिले थे।

Next Story