
मणिपुर में दो महीने से जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह दे सकते है इस्तीफा!

भारत के राज्य मणिपुर में पिछले दो माह से लगातार हिंसा का दौर जारी है। गुरुवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहाँ गए हुए है और जिस तरह से दोनों गुटों ने उनका स्वागत किया है उससे बीजेपी की जमीन हिलती नजर आ रही है। क्योंकी पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी का एकछत्र राज है।
इस जमीन पर फिलहाल संकट नजर आ रहा है। अब एक बड़ी खबर सूत्रों से मिल रही है कि दोपहर को राज्यपाल से सीएम मिलेंगे और इस्तीफा दे सकते है। उसके बाद क्या होगा अभी नहीं कहा जा सकता है।
मणिपुर में दो महीने से जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं. आपको बता दे कि सीएम एन बीरेन सिंह आज दोपहर राज्यपाल से मिलने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बीरेन सिंह को विकल्प दिया गया था कि या तो वे इस्तीफा दें या फिर केंद्र सरकार मामले में हस्तक्षेप करेगी. 25 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एन बीरेन सिंह के बीच बैठक हुई थी।
इस बैठक के बाद सीएम ने कहा था कि उन्होंने गृह मंत्री को हाल के डेवलपमेंट्स के बारे में जानकारी दी और राज्य में शांति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में एक रिपोर्ट भी सौंपी।
जहां मणिपुर में शांति को लेकर बीजेपी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है तो वहीं राज्य में मौजूदा हालात भी बिगड़े नजर आ रहे है। फिलहाल 100 से ज्यादा मौतें और हजारों लोगों के बेघर होने की खबरें आ रही है।
राहुल गांधी गुरुवार को मणिपुर दौरे पर गए जबकि पीएम मोदी ने मणिपुर का दौरा नहीं किया लोग इससे सवाल करेंगे। जब राहुल विदेश जा रहे थे तब बीजेपी के लोग सवाल कर रहे थे अब राहुल मणिपुर गए है तो रोक रहे है। फिलहाल राहुल की नफरत के बाजार में मुहब्बत के चक्कर में बीजेपी फँसती नजर आ रही है।