राष्ट्रीय

सीएम ममता ने कहा,'लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ',आज लौटेंगी कोलकाता

सीएम ममता ने कहा,लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ,आज लौटेंगी कोलकाता
x
सीएम ममता हर दो महीने पर दिल्ली का करेंगी दौरा

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बंगाल चुनाव जीतने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर है.उनके पांच दिवसीय दिल्ली दौरा आज समाप्त हो रहा है. ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता के लिए निकल जाएंगी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी सहित विपक्ष के तमाम नेताओ से मुलाकात की.

इससे पहले उन्होंने दिल्ली में कहा कि उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की, उनका दौरा सफल रहा है. ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता पर जोड़ देते हुए कहा कि हमारा नारा है, 'लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ'.ममता ने कहा कि मैंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की, अगली बार उनसे मुलाकात करूंगी. कोरोना की वजह से कई नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई. मैं हर दो महीने पर दिल्ली आऊंगी.

वही सीएम ममता ने कृषि कानूनों को लेकर भी हमला बोला .उन्होंने कहा कि किसानों को हमारा पूर्ण समर्थन है.

ममता बनर्जी 2024 में विपक्षी एकता पर जोड़ दे रही हैं. उन्होंने पिछले दिनों सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि यह (विपक्षी एकता) सतत प्रक्रिया है.. जब मोदी अगला चुनाव लड़ेंगे तो यह देश के साथ होगा," मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब है कि अगला लोकसभा चुनाव मोदी बनाम संयुक्त विपक्ष होगा.

ममता बनर्जी से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह विपक्ष का चेहरा बनना चाहती हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं कोई राजनीतिक भविष्यवक्ता नहीं हूं. यह परिस्थिति पर निर्भर करता है. अगर कोई और नेतृत्व करता है तो मुझे कोई समस्या नहीं. जब इस मुद्दे पर चर्चा होगी तब हम निर्णय ले सकते हैं. मैं अपना निर्णय किसी पर थोप नहीं सकती."



Next Story