बैंक कर्ज को लेकर कांग्रेस ने दागे बीजेपी पर 5 सवाल, बोले- तू इधर उधर की बात न कर...
कोरोना वायरस महामारी के बीच बैंक कर्ज को लेकर कांग्रेस और मोदी सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर वित्त मंत्री को घेरा तो निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया. अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को लगातार ट्वीट कर सरकार को घेरा. रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि तू इधर उधर की बात न कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश को भटकाने की बजाय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को सत्य बताना चाहिए क्योंकि यही राज धर्म की कसौटी है. कांग्रेस नेता की ओर से इस दौरान पांच सवाल दागे गए...
1. मोदी सरकार ने 2014-15 से 2019-20 के बीच डिफॉल्टरों का ₹6,66,000 करोड़ कर्ज क्यों राइट ऑफ़ किया?
2. क्या 50 डिफॉल्टरों का ₹68,607 CR कर्ज़ माफ करने का RBI का RTI जबाब सही है?
3. मोदी सरकार देश का पैसा ले कर भाग गए घोटालेबाज़ों- नीरव मोदी+मेहुल चोकसी (₹8,048 CR), जतिन मेहता (₹6,038 CR), विजय माल्या(₹1,943 CR) - व अन्य मित्रों का क़र्ज़ क्यों राइट ऑफ़ कर रही है?
4. इतना बड़े ₹6,66,000 CR के बैंक क़र्ज़ राइट ऑफ़ की अनुमति सरकार में किसने दी और क्यों?
5. निर्मला जी, ₹6,66,000 के क़र्ज़ राइट ऑफ़ को "सिस्टम की सफ़ाई" नहीं, बैंक में जमा "जनता की गाढ़ी कमाई की सफ़ाई" कहते हैं.
हम आपको व मोदी जी को यही कहेंगे -
तू इधर उधर की बात न कर,
ये बता की क़ाफ़िला क्यों लूटा,
मुझे रहजनों से गिला नहीं,
तेरी रहबरी का सवाल है
और निर्मला जी, ₹6,66,000 के क़र्ज़ राइट ऑफ़ को "सिस्टम की सफ़ाई" नही, बैंक में जमा "जनता की गाढ़ी कमाई की सफ़ाई" कहते हैं।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 29, 2020
हम आपको व मोदी जी को यही कहेंगे -
तू इधर उधर की बात न कर,
ये बता की क़ाफ़िला क्यों लूटा,
मुझे रहजनों से गिला नही,
तेरी रहबरी का सवाल है। https://t.co/mjpyvgUVme
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट के बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार ने बैंक डिफॉल्टरों का कर्ज माफ कर दिया है. राहुल ने कहा कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के मित्रों के नाम बैंक चोरों की लिस्ट में डाल दिए हैं.