राजनीति
दिग्विजय सिंह ने पूछा- वो प्रतिमा स्थापित क्यों नहीं हुई जिस रामलला की मूर्ति पर झगड़ा था?
Shiv Kumar Mishra
3 Jan 2024 2:54 PM IST
x
Digvijay Singh asked- Why was the statue of Ramlala over which there was a fight not installed
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब कम ही समय रह गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट कार्यक्रम के लिए न्योते बांट रहे हैं। बुधवार को जब कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे किसी न्योते की जरूरत नहीं है। भगवान राम हमारे ह्रदय में बसे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि सवाल यह है कि रामलला की जिस मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है? नई मूर्ति की जरूरत क्यों पड़ी।
#WATCH | On Ayodhya Ram temple, Congress leader Digvijaya Singh says, "I don't need an invitation. Lord Ram is in our hearts... Where is the idol of Ram Lalla over which the conflict happened? Why has the old idol not been consecrated? Where is the new idol coming from, and what… pic.twitter.com/EfmKnUHW1I
— ANI (@ANI) January 3, 2024
Next Story