राजनीति

चुनाव आयोग ने बताया नवंबर- दिसंबर में होगा 5 राज्यों में चुनाव, जानिए क्या है पूरी तैयारी

Sonali kesarwani
6 Oct 2023 1:51 PM IST
चुनाव आयोग ने बताया नवंबर- दिसंबर में होगा 5 राज्यों में चुनाव, जानिए क्या है पूरी तैयारी
x
चुनाव आयोग ने आगामी 5 राज्यों का चुनाव नवंबर- दिसंबर में कराने का ऐलान किया है। और उसके परिणाम की तारिख का भी ऐलान कर दिया है। जिसके लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

इलेक्शन कमीशन ने 5 राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर संभावित तारीखों की रूपरेखा तैयार कर ली है। छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराने की संभानवना है। चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई थी। निर्वाचन आयोग के पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों की दिनभर होने वाली इस मीटिंग में आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू करने और धन व बाहुबल पर लगामी कसने को लेकर बातचीत हुई।

5 राज्यों का चुनाव नवंबर-दिसंबर में होगा

मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग इन पांच राज्यों छत्तीसगढ़,राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में इसी साल नवंबर या दिसंबर में मतदान करा सकती है। साथी ही दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में परिणाम घोषित करने की संभावना है। हालांकि चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार और दो अन्य चुनाव आयुक्तों की मोहर के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव होगा निष्पक्ष

इससे पहले चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने जयपुर में कहा था कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें जनता के लिए मतदान को आसान बनाना और मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आयोग के सामने अनिवार्य मतदान का कोई प्रस्ताव नहीं है।

आस पास इलाकों में बरती जाएगी सावधानी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे बताया कि राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग मतदाताओं के साथ-साथ 40 फीसदी विकलांग मतदाताओं को भी घर से मतदान करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही, राज्य में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सीमावर्ती इलाके, विशेष रूप से हरियाणा और पंजाब बार्डर पर शराब और नकदी के परिवहन की जांच करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Also Read: सिक्किम में एक और झील को लेकर चेतावनी जारी, अब तक बाढ़ से 18 लोगों की मौत

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story