राष्ट्रीय

इस प्रत्याशी ने कहा कि मेरे पास सिर्फ 9 रूपये की सम्पत्ति है, बीजापुर से लड़ रहे हैं चुनाव

Special Coverage News
19 April 2019 5:15 PM GMT
इस प्रत्याशी ने कहा कि मेरे पास सिर्फ 9 रूपये की सम्पत्ति है, बीजापुर से लड़ रहे हैं चुनाव
x

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्यों की 116 सीटों पर 340 यानी 21% दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन पर कोई न कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है. वहीं, 230 यानी 14% प्रत्यााशी ऐसे हैं जो गंभीर अपराध के आरोपी हैं. वहीं, इस चरण में 392 करोड़पति उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. यह बात एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आई है. एडीआर ने तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1612 में से 1594 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है.


ऐसे में एक प्रत्याशी ऐसे हैं जिनका कहना है कि उनके पास सिर्फ 9 रूपये की सम्पत्ति है. इस प्रत्याशी एक नाम श्रीवेंकटेश्वर है जो हिंदुस्तान जनता पार्टी की ओर से बीजापुर (कर्नाटक) से चुनाव लड़ रहे हैं.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story