नवरात्रि में किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया ऐलान! इस तारीख को किसानों के खाते में डालेगी पैसा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) का फायदा लेने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश के करोड़ों किसान लंबे समय से 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Instalment) का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही इन सभी किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है यानी आपके खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं.
2 दिन बाद आने वाला है पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार 30 सितंबर यानी 2 दिन बाद करोड़ों किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. इस बार की नवरात्रि किसानों के लिए काफी अच्छी जाने वाली है. सरकार 30 सितंबर को किसानों को ये पैसा ट्रांसफर कर देगी.
कब होती है कौन सी किस्त ट्रांसफर
केंद्र सरकार 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में पहली किस्त का पैसा ट्रांसफर करती है. वहीं, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर की जाती है. इसके अलावा तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है. सरकार की ओर से अबतक किसानों के खाते में 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है.
चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस-
- आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है.
- इसके बाद में आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपको 'Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- यहां पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- अब आपको अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
- आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं.
- इन दोनों में से किसी एक का नंबर एंटर करने के बाद आपको 'Get Data' पर क्लिक करना है.
- इस पर क्लिक करने के बाद में आपको सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मिल जाएंगी.
सालाना मिलते हैं 6000 रुपये
आपको बता दें पीएम किसान स्कीम में सरकार की तरफ से किसानों को सालाना 6000 रुपये की मदद दी जाती है. इस पैसे को सरकार 3 किस्तों में ट्रांसफर करती है. इस समय देश के करोड़ों किसान इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं.