यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी साधु-संतों से लेगी जीत का आशीर्वाद
यूपी :उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है.सभी राजनितिक दल जाती, धर्म के हिसाब से अपने अपने वोट बैंक की तैयारी में जुट गए है.वही बसपा अध्यक्ष मायावती ने ब्राम्हणों को अपने खेमे में लाने की लिए जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन कराने का ऐलान किया है.तो वहीं अब बीजेपी भी मंदिरों में जाकर साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर आगामी विधानसभा चुनाव कि नैया पार लगाना चाहती है
बीजेपी के गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर बीजेपी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, मंत्री और निगमों के पदस्थ लोग गोरक्ष प्रांत से जुड़े सभी मठों और मंदिरों में जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मठों और मंदिरों में साधु-संतों को अंग वस्त्र और नारियल भेंट कर सम्मानित करने के साथ ही प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उनका आशीर्वाद भी लिया जाएगा.धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरक्ष प्रांत के सभी जिलों में इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं.उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को इस बारे में दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.