पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में मात्र दो दिन का वक्त बाकी है. ऐसे में कांग्रेस के पंजाब मामलों के पूर्व प्रभारी हरीश रावत ने कांग्रेस को स्पष्ठ बहुमत मिलने का दावा किया है. हरीश रावत का कहना है कि पंजाब में खंडित जनादेश की संभावना नहीं है और उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने में कामयाब रहेगी.
बता दें कि हरीश रावत को हाल ही में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाने पर लिया था. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के समय रावत कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी थे. उसके बाद अक्टूबर में, हरीश चौधरी को रावत के स्थान पर नियुक्त किया गया था. हरीश रावत नेकहा, "पंजाब खंडित जनादेश नहीं देगा. पंजाब प्रयोग नहीं करेगा और कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देगा, हम स्पष्ट बहुमत के साथ जीतेंगे.''
साथ ही हरीश रावत ने कहा कहा, "हाल के वर्षों में, मैंने जितना पंजाब को समझा है, राज्य स्पष्ट जिम्मेदारी देता है. पंजाब जो महसूस कर रहा है, वह आवाज यहां पहुंच रही है और मैं महसूस कर सकता हूं कि कांग्रेस पंजाब में बेहतर स्थिति में रहेगी.''