राष्ट्रीय
योगी सरकार मे मंत्री संजय निषाद ने शिवपाल और मायावती के लिए कह दी यह बडी बात।
माजिद अली खां
29 July 2022 6:22 PM IST
x
उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री संजय निषाद आज बहराइच के दौरे पर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने ओपी राजभर और शिवपाल यादव के गठबंधन से अलग होने पर अखिलेश यादव एवं मायावती पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों लोग मुलायम सिंह और कांशीराम की लगाई फसल काट रहे थे अब जनता का मोह इनसे भंग हो गया है जनता सच्चाई जान चुकी है इनके सपने अब मुंगेरीलाल की तरह रह जाएंगे।इस वयानो के बाद राजनीतिक गलियारों मे उठापटक होना लाजमी है ।
Next Story