राष्ट्रीय

न्यूनतम आय गारंटी योजना पर कांग्रेस का नया ऐलान- 'सिर्फ महिलाओं के खाते में जाएंगे 72 हजार'

Special Coverage News
26 March 2019 11:29 AM IST
न्यूनतम आय गारंटी योजना पर कांग्रेस का नया ऐलान- सिर्फ महिलाओं के खाते में जाएंगे 72 हजार
x
सुरजेवाला ने कहा, मोदीजी पाखंड के पर्याय बन गए हैं। आप कुछ अमीरों को पैसे दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को नहीं।’’

नई दिल्ली : रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस योजना के तहत देश के सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा यानी करीब 25 करोड़ लोगों को इससे लाभ होगा। उन्होंने बताया कि ये कोई टॉप अप स्कीम नहीं है, इसके तहत सिर्फ महिलाओं के खाते में ही 72 हजार रुपए सालाना जाएंगे। सुरजेवाला ने बताया कि ये स्कीम शहर और गांव दोनों के गरीबों को लाभ पहुंचाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने पहले भी गरीबी को कम किया है, अभी देश में जो 22 फीसदी गरीबी है इस योजना से वो भी खत्म होगी।

सुरजेवाला ने कहा, ''मोदीजी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप न्याय के विरोधी हैं? आपके नेता इस योजना का विरोध कर रहे हैं। मोदीजी पाखंड के पर्याय बन गए हैं। आप कुछ अमीरों को पैसे दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को नहीं।''

राहुल ने कहा, ''यह ऐतिहासिक योजना है। अगर नरेंद्र मोदी देश के सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं, तो कांग्रेस सबसे गरीब लोगों को पैसा दे सकती है। तीन राज्यों में कांग्रेस ने वायदा किया था। 10 दिन में कर्जा माफ होगा। मैं यहां भी कह रहा हूं, वायदा पूरा होगा। पहले पायलट प्रोजेक्ट चलेगा। फिर पूरी स्कीम चलेगी।''

''प्रधानमंत्री आपसे कहते हैं कि उन्होंने किसानों को पैसा दिया। 3.5 रुपए उन्होंने किसानों को दिए। आपको गुमराह किया जा रहा है। कुछ लोगों को लाखों करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं। 5 करोड़ परिवारों और 25 करोड़ लोगों को डायरेक्ट इस स्कीम का फायदा मिलेगा।''

''न्यूनतम आय की सीमा और लोगों की कमाई का अंतर गरीबों को मिलेगा। मतलब अगर किसी परिवार की सैलरी 6 हजार है तो 12 हजार में से जितना कम पड़ेगा उतना सरकार देगी। हमने पहले मनरेगा दिया था, अब इस योजना को भी पूरा करेंगे।''


Next Story