राष्ट्रीय

जेपी नड्डा ने पंजाब सरकार पर बोला हमला, कहा PM का काफिला फंसा तो CM ने फोन नहीं उठाया

Sakshi
5 Jan 2022 6:38 PM IST
जेपी नड्डा ने पंजाब सरकार पर बोला हमला, कहा PM का काफिला फंसा तो CM ने फोन नहीं उठाया
x
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला विरोध प्रदर्शनों की वजह से करीब 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। गृहमंत्रालय ने इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक कहा है।

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला विरोध प्रदर्शनों की वजह से करीब 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। गृहमंत्रालय ने इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक कहा है। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जेपी नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वक्त पीएम का काफिला फंसा हुआ था उस वक्त राज्य के सीएम ने फोन तक नहीं उठाया।

जेपी नड्डा का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब में सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक के बाद कई ट्वीट कर चन्नी सरकार को घेरा। जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया। पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी।'

वहीं एक अन्य ट्वीट में जेपी नड्डा ने कहा कि 'प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री जी के रास्ते में जाने दिया गया और उनकी सुरक्षा से समझौता किया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता पूरी तरह से साफ है। भाजपा नेता ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, 'यह दुःखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दौरा बाधित हो गया। लेकिन, हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।'

PM की सुरक्षा में गंभीर चूक

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 'गंभीर चूक' करार दिया है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया। साथ ही बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे।

Next Story