अभी अभी राहुल ने फिर किया पीएम मोदी से सवाल, प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?
कांग्रेस के डिसक्वालीफाइड सांसद राहुल गांधी अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करने से बाज नहीं आ रहे है। आज अभी अभी राहुल गांधी ने फिर ट्विटर पर सवाल करते हुए लिखा है प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?
पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए चार बातें पूछी है।
1- LIC की पूंजी, अडानी को!
2- SBI की पूंजी, अडानी को!
3- EPFO की पूंजी भी, अडानी को!
4- 'मोडानी' के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है?
प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?
इस सवाल के बाद इस किए गए ट्वीट के फिलहाल एक घंटे में ग्यारह हजार से ज्यादा रीट्वीट और 34 हजार लाइक मिल चुके है।
LIC की पूंजी, अडानी को!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 27, 2023
SBI की पूंजी, अडानी को!
EPFO की पूंजी भी, अडानी को!
'मोडानी' के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है?
प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?
बता दें कि राहुल गांधी को अभी दो सीन पहले ही संसद से डिसक्वालीफाइड किया गया है। इसके बाद राहुल लगातार और सभी कांग्रेस के नेता बीजेपी से सवाल पूछ रहे है। आज लोकसभा में सोनिया गांधी समेत सभी कांग्रेस सासंद काले कपड़े पहनकर लोकसभा और राज्यसभा में पहुंचे।