कांग्रेस में होते तो CM बनते... राहुल गांधी के तंज पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी छोड़ बीजेपी में जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैकबेंचर बताया था। अब सिंधिया ने राहुल के इस बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि राहुल गांधी आज उनकी जितनी चिंता कर रहे हैं अगर पहले की होती तो स्थिति कुछ और होती।
दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कहा था कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के साथ होते तो वह मुख्यमंत्री बन गए होते, लेकिन बीजेपी में वह बैकबेंचर बनकर रह गए हैं।
राहुल के इस तंज पर सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा, 'अगर राहुल गांधी मेरे कांग्रेस में रहते हुए भी इतनी ही चिंता करते जितनी आज कर रहे हैं तो स्थिति कुछ और होती।'
Next Story