अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं होगा
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दल चिंतित है.यूपी में गठबंधन की खींचतान के बीच सपा प्रमुख अखलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है.उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी कि यूपी में बड़ी पार्टियों के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.वही उन्होंने उन्नाव दौरे के दौरान समजवादी पार्टी की भारी मतों जीत का दावा भी किया है. अखिलेश के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 350 सीटें जीतने जा रही है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ''समाजवादी पार्टी ने ये फैसला किया है कि बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं होगा जिसको भी सपा के साथ आना है हमारे दरवाजे खुले हैं. आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने गठबंधनों के साथ 350 सीटें जीतने जा रही है.'' उन्होंने कहा कि ''पार्टी छोटे दलों को साथ लेकर चलने का काम करेगी और जिसको भी बीजेपी को हराना है उसके लिए समाजवादी पार्टी के दरवाज़े खुले हैं.''
वही मोदी सरकार पर हमला करते हुए यूपी के पूर्व सीएम अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि ''जब जरूरत थी तो सरकार ने न दवा दी, न ऑक्सीजन दी. इसके लिए पूरी तरह से सरकार दोषी है. अगर सरकार समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी. कई लोगों को सरकार ने अनाथ बना दिया. भाजपा शासन में सस्ती और आसानी से मिलने वाली दवाओं की भी कालाबाजारी हुई.'' उन्होंने आरोप लगाया कि ''भाजपा जासूसी कर रही है ये अपराध है इसके लिए सजा मिलनी चाहिए.जब लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे तब लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने में सरकार फेल हुई थी. अब बीजेपी झूठ बोल रही है. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलेगी.''