नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. 2018 के बाद से नोरा फतेही (Nora Fatehi) की किस्मत ने ऐसा यू टर्न लिया कि देखते ही देखते वो बॉलीवुड की बड़ी स्टार में शामिल हो गईं. लेकिन नोरा फतेही (Nora Fatehi) के लिए उनका अब तक का सफर आसान नहीं रहा हैं. नोरा फतेही ने भारत आकर खूब स्ट्रगल किया लेकिन भारत आने से पहले भी उनकी जिंदगी कुछ आसान नहीं थीं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) भारत आने से पहले मोरक्को में थीं और वहां नोरा फतेही ने काफी कम उम्र में ही काम करना शुरु कर दिया था|
छोटी उम्र से कर रही है काम
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू (Nora Fatehi Interview) में खुद अपने स्ट्रगल को लेकर काफी बात की थी. नोरा फतेही ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि किस तरह उन्हें बॉलीवुड में ये मुकाम मिला और इसके लिए उन्होंने कितना मुश्किलों भरा सफर तय किया. नोरा फतेही ने बताया था कि वो 16 साल की उम्र से काम कर रही हैं. दरअसल, नोरा फतेही (Nora Fatehi) के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लिहाजा जब वो 16 साल की थीं तब उन्होंने अपने स्कूल के पास वाले मॉल में सेल्सगर्ल की नौकरी की थी. लेकिन जब नोरा बड़ी हुई तो उन्होंने कुछ और करने की ठानी और इसके लिए उन्होंने भारत को चुना.
भारत आने पर लगा था बड़ा झटका
नोरा इंटरव्यू में बताती है कि जब नोरा फतेही (Nora Fatehi) जब मोरक्कों से भारत आईं तो उन्हें लगा था कि यहां आकर उन्हें काफी कुछ मौके मिलेंगे. वो बड़ी सेलेब्रिटी बन जाएंगीं. लेकिम जब उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत की तो उन्हें बड़ा झटका लगा था. उनके सपने चूर चूर हो गए थे. एक मौके की तलाश में नोरा को घंटों लाइनों में लगे रहना पड़ता था. वो ऑडिशन के लिए जाती थीं और सुबह से शाम हो जाती थी. एक समय तो ऐसा भी रहा जब नोरा फतेही पूरी तरह हिम्मत हार चुकी थीं और वापसी जाने का मन भी बना लिया था. लेकिन फिर 2018 में मिले उन्हें एक मौके ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी. फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया.