राष्ट्रीय

Lok Sabha Election Results LIVE - अबकी बार किसकी सरकार, उत्तराखंड के रुझान में क्लीन स्वीप करने में लगी भाजपा

Sujeet Kumar Gupta
23 May 2019 9:41 AM IST
Lok Sabha Election Results LIVE - अबकी बार किसकी सरकार, उत्तराखंड के रुझान में क्लीन स्वीप करने में लगी भाजपा
x
देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरूहो गयी है।

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 का आज फैसले का दिन है। किसकी होगी हार और किसकी बनेगी सरकार, इसका फैसला आज हो जाएगा। देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरूहो गयी है, पोस्टल बैलेट और EVM की काउंटिंग साथ-साथ होगी। एग्जिट पोल में भले बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है, लेकिन आज असल नतीजों का दिन है

दिनभर के अपडेट्स के लिए आप जुड़े रहिए SpecialCoverageNews के साथ.. लोकसभा की 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिए सात दौर का मतदान हुआ है. इनमें 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है।

स्पेशल कवरेज न्यूज़ पर रुझान में उत्तराखंड के 5 सीटों पर हुए मतदान को लेकर जो रुझान आ रहे है उसमें भाजपा को पाचों सीटों पर काबिज होते दिख रही। तो अन्य किसी भी पार्टी के अभी तक खाता नही खुल पाया है।

Next Story