ममता की बौखलाहट नरसंहार करा सकती है - निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है। और वहा हर चरण में हिंसा होता आ रहा है और आज भी मतदान को लेकर पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ता हिंसा करते नजर आ रहे है। इसको देखते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नतीजे पक्ष में न रहने पर ममता बनर्जी नरसंहार करा सकती हैं। उन्होंने कहा, 'बंगाल की सीएम शुरू से धमकी देती आ रही हैं। इसलिए हमें डर है कि आज मतदान खत्म होने के बाद से टीएमसी का नरसंहार उधर शुरू हो सकता है। इसलिए हमारी मांग है कि चुनाव आचार संहिता तक केंद्रीय बलों को वहीं रोका जाए।
आप को बता दें इससे पहले जाधवपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने टीएमसी पर कई बूथों पर वोटिंग में गड़बड़ी करने और बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई करने का आरोप लगाया है। अनुपम हाजरा ने जब बूथ नंबर 150/137 का दौरा करने के बाद आरोप लगाया, 'चेहरे को ढककर टीएमसी की महिला कार्यकर्ता फर्जी वोट डाल रही हैं, उन्हें पहचानना मुश्किल है। जब हमने इस पर आपत्ति की तो उन्होंने पोलिंग स्टेशन पर हंगामा करना चालू कर दिया' ।